बृहस्पतिवार को ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं से एक बैठक कर अपील की थी कि वह लोग मस्जिद में नमाज न पढ़े। सभी लोग अपने घरों में ही नमाज पढ़े। हालांकि सभी धर्म गुरुओं ने इस सहमति पर मुहर लगा दी थी। बावजूद इसके अफसर इसलिए सतर्क थे कि कहीं पिछले जुमा की तरह किसी मस्जिद में एकत्रित न हो जाए और बाद में वीडियो वायरल हो। पिछले जुमा को देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की मस्जिद में जुमा की नमाज पढ़ी गई थी। जिसकी वीडियो बाद में वायरल हुई और मुकदमा दर्ज हुआ। शुक्रवार को सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि रुकनसराय मोहल्ले को हॉट स्पॉट घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले ही चेतावनी दी गई थी कि यदि किसी ने भी मस्जिद में नमाज अदा की तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।
जुमे पर चाक चौबंद रही सुरक्षा, घरों में पढ़ी गई नमाज