गांव सैदपुर में गत सात मार्च को उप डाकपाल अजीत कुमार वर्मा ने परतापुर निवासी डाक कर्मी नसीम अली (58) को नजला-खंासी के चलते बगैर जांच के ही कोरोना सिद्ध कर दिया। साथ ही उपडाक घर पर नोटिस चस्पा कर डाक घर बंद कर दिया। इसके बाद डाककर्मी नसीम अली को सीएचसी में लाया गया वहां जांच में कोरोना की पुष्टी न होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन, जिला अस्पताल में भी डाककर्मी को कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। वहीं, उप डाकपाल की सूचना से विभाग में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में एसडीएम व सीओ स्याना ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो मामला फर्जी निकलकर सामने आया था। एसडीएम स्याना सुभाष सिंह ने बताया कि उप डाकपाल अजीत कुमार वर्मा के खिलाफ समाज में झूठी भ्रामक सूचना फैलाने तथा सरकारी कार्य बंद करने आदि धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।
उप डाकपाल ने बिना जांच कर्मियों को बताया कोरोना पीड़ित